पुलिस ने बाईक चोरी के आरोपी को जेल भेजा

पुलिस ने बाईक चोरी के आरोपी को जेल भेजा
पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड इंद्रेश। थाना पुलिस ने अस्पताल परिसर से चोरी हुई बाईक का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करने का दावा किया है।

प्रभारी निरिक्षक धर्मेंद्र गोतम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को विरेंद्र पुत्र बाबूराम ने थाने मे तहरीर देकर उसकी बाईक चोरी होने की सूचना दी थी। जिसके जांच में शेखपुरा निवासी सुमित पुत्र ऋषिपाल व मोहित पुत्र किलेसिंह के नाम प्रकाश मे आये थे । पुलिस ने सुमित को उसके गांव से गिरफतार कर लिया। जिससे एक छूरी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि सुमित ने बाईक चोरी करना स्वीकार कर लिया है।सुमित ने पुलिस को बताया कि चोरी की गयी बाईक मोहित के पास है । जो उसे हरियाणा मे बेचने के लिये ले गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं । गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नगर में लक्कड वाली मस्जिद के पास से बाईक चेारी हो गयी थी। जिसका आज तक पता नहंी चला।


विडियों समाचार