पुलिस ने किया सास हत्याकांड का खुलासा, बहू ने ही भाई के साथ मिलकर की थी हत्या

पुलिस ने किया सास हत्याकांड का खुलासा, बहू ने ही भाई के साथ मिलकर की थी हत्या
  • सहारनपुर में महिला की हत्या का खुलासा करते एसएसपी व दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सास की हत्या करने वाली बहू व उसके भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 12 अक्टूबर को वादी ललित कुमार पुत्र जयसिंह वादी गांव नल्हेड़ा गुर्जर ने कोतवाली रामपुर मनिहारान में तहरीर दी थी कि जब वह सुबह गांव के राजवाहे के पास घूमने गया तो गांव के रोहित पुत्र ईश्वर पाल के खेत के पास पानी में एक बोरा पड़ा था जिसमें एक महिला का हाथ-पैर बंधा शव पड़ा मिला था। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि आज कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नवादा रोड से दो आरोपियों मोहित पुत्र सौराज निवासी विकास विहार लेबर कालेानी थाना कुतुबशेर व श्रीमती आशा उर्फ आइशा पत्नी अफसर निवासी आजाद कालोनी थाना सदर बाजार को आलाकत्ल लोहे का पाईप लोहे बांट व पत्थर का बट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी श्री चन्नपा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मोहित ने बताया कि उसकी बहन आशा ने वर्ष 2017 में अपनी मर्जी से अफसर के साथ शादी की थी। अफसर की मम्मी मुमताज उसकी बहन को काफी परेशान रखती थी। करीब डेढ़ माह पूर्व मुमताज ने उसकी बहन आशा के साथ मारपीट की थी, तब आशा ने उसे सारी बात बताई थी और मुमताज से बदला लेने को कहा था। मोहित ने बताया कि हम दोनों मौके की तलाश में थे। विगत 12 अक्टूबर को उसकी बहन आशा ने उसे फोन करके बताया कि आज नीचे मकान में कोई नहीं है और मैंने अपनी सांस मुमताज को बैंक जाने के बहाने बुलाया है। जल्दी आ जाओ, आज मुमताज से बदला लेना है। मोहित ने बताया कि दोपहर के समय जब मुमताज आशा के घर आई तब मैंने व आशा ने मिलकर मुमताज के सिर पर लोहे का पाईप, लोहे का बांट व पत्थर के बट्टे से उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को बोरे में भरकर अपने दोस्त की विक्की पर रखकर मैंने व मेरी बहन आशा ने मिलकर शव को नल्हेड़ा गुर्जर के राजवाहे में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे