पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, मुनीम ने ही साथियों से मिलकर रचा था लूट का नाटक
- सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी मुनीम।
सहारनपुर [24CN] । थाना बडग़ांव पुलिस ने ईंट भट्टा मुनीम के साथ ढाई लाख रूपए की नगदी लूटने वाले एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से लूटी हुई नगदी बरामद कर ली। लूट की घटना को ईंट भट्टा मुनीम ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी बृजभूषण शर्मा पुत्र सोमदत्त शर्मा निवासी नगला पिथौरा थाना तितावी की तहरीर के आधार पर उसके भट्टे के मुनीम के साथ पलसर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 2 लाख 30 हजार रूपए की नगदी लूटने का मामला पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि वादी बृजभूषण शर्मा ने बताया कि उनके भट्टे का मुनीम अशोक कुमार पुत्र परशुराम निवासी रामपुर मनिहारान देवबंद के एक्सिस बैंक से 2 लाख 30 हजार रूपए लेकर श्रमिकों को भुगतान करने आ रहा था। जब वह बेलड़ा नहर पुल के पास पहुंचा था तो पीछे बिना नम्बर की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मुनीम अशोक कुमार से नगदी से भरा थैला व उसका मोबाइल छीन लिया था।
एसपी देहात श्री मीणा ने बताया कि विवेचना के दौरान पाया गया कि वादी बृजभूषण शर्मा के मुनीम अशोक कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 लाख 30 हजार रूपए लुटवा दिए थे। पुलिस ने मुनीम अशोक कुमार की निशानदेही पर 1 लाख 88 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि मुनीम अशोक कुमार के खिलाफ धारा-392, 411 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।