पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो शातिर चोर पकड़े

पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो शातिर चोर पकड़े
  • सहारनपुर में थाना बड़गांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर व बरामद चोरी का सामान।

बड़गांव। थाना बड़गांव पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त की गई पिकअप गाड़ी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार वादी संदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बड़गांव ने दो दिन पूर्व थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने 15 ड्रम तारकोल ठेकेदार साईट ग्राम सिरसकली कला से चोरी कर लिए हैं। इसके अलावा वादी प्रशांत शर्मा पुत्र बृजपाल शर्मा निवासी ग्राम रतनहेड़ी थाना बड़गांव ने 18 मार्च को अपनी दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखी एलसीडी, डीवीआर, इनवर्टर व 15 हजार रूपए नगदी चोरी करने में सम्बंध में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं के सम्बंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

आज थाना प्रभारी संजीव शर्मा व उपनिरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों संजय पुत्र जयसिंह निवासी ग्रा खटकाहेड़ी थाना रामपुर मनिहारान व तुयब पुत्र दिलशाद निवासी घाटहेड़ा थाना रामपुर मनिहारान को चौकी मौरा के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चाकू नाजायज, 13 तारकोल के ड्रम, 3 बैटरे, आभूषण व 9 हजार 9950 रूपए की नगदी बरामद कर ली।

थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है। दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे