पुलिस ने मकान में चोरी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

पुलिस ने मकान में चोरी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शारित चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी बीनू सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचरण सिंह, विनीत चौधरी व बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सुंदरपुर तिराहे से तीन शातिर चोरों सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी शेखू मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर, सागर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़, विशाल उर्फ खटाई पुत्र सुक्कड़ सिंह निवासी अलीपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए जेवरात बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी बीनूसिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बंद पड़े मकानों को देखकर रात में उनके घुसकर चोरी कर लेते हैं तथा चोरी के उस सामान को बाजार में चलते-फिरते व्यक्ति को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को उन्होंने ग्राम ताल्हापुर में नवीन के घर की रेकी की थी तथा रात्रि में हम तीनों ने मिलकर वहां चोरी कर ली थी क्योंकि हमें पता था कि नवीन अपनी मां का इलाज कराने के लिए देहरादून गया हुआ है तथा घर में कोई नहीं है।


विडियों समाचार