पुलिस ने किया नकबजनी की घटना का खुलासा, दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

पुलिस ने किया नकबजनी की घटना का खुलासा, दो शातिर चोर किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक जोड़ी पायल एवं नगदी बरामद कर ली।

थाना सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक विपिन कुमार व उपनिरीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों ललित पुत्र विनोद निवासी टावर वाली गली मानकमऊ व आशु उर्फ चीची पुत्र मोहर सिंह निवासी मानकमऊ निकट रविदास मंदिर थाना कुतुबशेर को गुर्जर भवन के पास पार्क के गेट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी चांदी पायल व 600 रूपए की नगदी बरामद कर ली।

दबोचे गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों ने एक माह पहले आदर्श विहार कालोनी में एक बंद पड़े मकान से रात्रि के समय ताले तोडक़र चांदी की पायल, चैन व नगदी चोरी की थी। चैन को हमने अंजान व्यक्ति को बेच दिया था। आज हम पायल को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें दबोच लिया। आरोपी ललित शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आबकारी अधिनियम की मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।