प्रयागराज। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की हत्या की साजिश करने के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के अधिवक्ता रहे खान शौलत हनीफ को दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी दी है।

मंगलवार की देर शाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में हत्याकांड के विवेचना कर रहे विवेचक राजेश कुमार मौर्य की अर्जी पर अभियोजन अधिकारी अतुल्य कुमार द्विवेदी, प्रदीप शर्मा की ओर से प्रस्तुत कानूनी तर्कों व उपलब्ध कराए गए विवेचना में संकलित साक्ष्यों के संदर्भ में कागजातों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन की ओर से कोर्ट में तर्क दिया गया कि खान शौलत ने हत्याकांड से जुड़े रहस्याओं का और खुलासा करने की इच्छा जताई है। आरोपित के पास आज भी ऐसे कई अहम राज मौजूद है जिसका खुलासा होना आवश्यक है।

खान शौलत के जरिए कई अहम जानकारियां अतीक तक पहुंचाई जाती थी। इसके साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं। इस कार्य के लिए पुलिस की अभिरक्षा में आरोपित को सात दिनों के लिए सौंपा जाय। पुलिस की अर्जी पर खान शौलत को नैनी जेल से बुधवार को तलब किया गया है।