यूपी: बदनीयती से छात्रा को रात भर बंधक बनाया, पुलिस ने पड़ोस से की बरामद, आरोपी हिरासत में
बागपत के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा को युवक ने बदनीयत से घर में पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया। परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बुधवार को पुलिस ने पड़ोसी के घर से छात्रा को बंधन मुक्त कराया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। मंगलवार शाम घर से दुकान पर सामान लेने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने रात भर छात्रा को तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
आरोपी उस पर बुरी नीयत रखता है। रात भर वह कमरे में बंद रही। बुधवार की सुबह पुलिस ने छुड़ाया। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।