शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

बिजनौर जनपद के गांव कूकड़ा इस्लामपुर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। मामले की जानकारी पाकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

गांव कूकड़ा इस्लामपुर में कई वर्ष पुराना शिव मंदिर है। गांव का मास्टर उमेश कुमार मंदिर का सेवक है। सोमवार की रात मंदिर में कोई नहीं था। मंदिर के मेन गेट का ताला नहीं लगा था। ग्रामवासियों के अनुसार सोमवार की रात में किसी समय शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय, नंदी, समेत समस्त शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया। इतना ही नहीं शरारती तत्वों ने भगवान शिव का त्रिशूल भी उखाड़ कर फेंक दिया। मंदिर में शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह सेवक उमेश कुमार मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचा। उसने मंदिर का मेन गेट खुला पाया और मूर्तियां खंडित देखीं। सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उनमें आक्रोश फैल गया। श्रावण के महीने में मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित करने से मंदिर में पूजा-अर्चना बंद हो गई।

पंडित सोमेश्वर दत्त पंकज का कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खंडित मूर्तियों की मरम्मत कराकर उनकी पूजा-अर्चना नहीं की जाती। मंदिर में नई मूर्तियों को स्थापित करने के बाद ही पूजा-अर्चना होगी।

ग्राम प्रधान कौशल सिंह का कहना है कि श्रद्धालुओं ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। साथ ही ग्रामवासियों ने पुलिस से फरार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक का कहना है कि मामले की जांच कर फरार शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे