पुलिस ने 72 माल मुकदमाती शराब व 44 गौवंशीय खाल को गड्ढा खुदवाकर कराया नष्ट
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान कोतवाली परिसर गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया माल मुकदमाती।
सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने आबकारी अधिनियम के 72 माल मुकदमाती शराब व गौवध अधिनियम में 44 गौवंशीय खाल को थाना प्रांगण में गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया।
जनपद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर माल मुकदमाती व माल निस्तारण अभियान के तहत रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में न्यायालय जेएम प्रथम सहारनपुर से अनुमति प्राप्त कर 72 माल मुकदमाती आबकारी अधिनियम करीब 1000 लीटर शराब व 2 माल मुकदमाती गौवध अधिनियम वर्ष 2004 के मुकदमे में रखी 44 गौवंशीय खालों को गड्ढा खुदवाकर सीओ नकुड़, नायब तहसीलदार रामपुर मनिहारान, माल अभियोजन अधिकारी सहारनपुर व आबकारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान की देखरेख में नष्ट करा दिया गया।