पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर, सात बाइकें बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर व जानकारी देते एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह।
सहारनपुर [24CN] । थाना चिलकाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी के सात वाहन व तीन नाजायज छूरे बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार भारती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार व उपनिरीक्षक दीपचंद यादव के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पैरागपुर राजवाहे की पुलिया से दो शातिर वाहन चोरों तसलीम पुत्र हनीफ निवासी बुड्ढाखेड़ा थाना चिलकाना व बृजेश पुत्र सुमेर चंद निवासी दबकोरा थाना बेहट को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ व निशानदेही पर मुकेश जैन के बाग से एक आरोपी जुबैर पुत्र मोहम्मद हसन निवासी गांव संगमौर थाना चिलकाना को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की सात बाइक व तीन नाजायज छूरे बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-414, 465 आईपीसी व धारा-4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।