पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा एक तस्कर
नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह व उपनिरीक्षक सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत खजूरहेड़ी पुलिया तिराहा के पास से एक नशा तस्कर रईस पुत्र इकराम निवासी जगहेता नजीब थाना सरसावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी रईस ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर आसपास के लोगों को अधिक पैसों में बेच देता है जिससे उसे अधिक मुनाफा हो जाता है। आज भी वह बरामद शराब को बेचने के लिए फंदपुरी जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।