पुलिस ने चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा एक आरोपी

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज छूरी बरामद कर ली। मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना मंडी क्षेत्र के मौहल्ला सराय अहमद अली स्थित एक मकान में चोरी करने का प्रयास कर रहे व्यक्ति के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर उपनिरीक्षक ललित तोमर के नेतृत्व में मौके पर चोरी करके भागने का प्रयास कर रहे आकिब पुत्र खुर्शीद निवासी मरदान अली थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी के कब्जे से एक नाजायज छूरी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि फरार होते समय आरोपी रईस पैर में चोट लगने से घायल हो गया जिसका अस्पताल में पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया।

दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दस दिन पहले ही जेल से छुटकर आया है। उसके पैसे नहीं थे इसलिए नशे की पूर्ति के लिए एक घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की। चोरी के दौरान घर में परिजनों के जागने पर डराने के लिए उसने अपने पास नाजायज छूरी भी रखी थी जो तीन दिन पूर्व उसने राह चलते व्यक्ति से खरीदी थी। इसके अलावा उपनिरीक्षक दीपक के नेतृत्व में पुलिस ने गोवध अधिनियम के वारंटी आरोपी मौ. इनाम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गोल्डन कालोनी थाना मंडी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे