पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए चोर व बरामद वाहन।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी के चार वाहन व दो चाकू बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक विकास चरण, उपनिरीक्षक विपिन मलिक, उपनिरीक्षक नीशू तोमर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सोफिया स्कूल रोड पर घेराबंदी कर तीन शातिर वाहन चोरों रोबिन कुमार पुत्र रमेश निवासी नैनसोब थाना नागल, सावन कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी उमरी खुर्द थाना रामपुर मनिहारान व अमरीश कुमार पुत्र राजपाल निवासी बागाखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर उनके कब्जे से एक स्कूटी व दो नाजायज चाकू बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर आवास विकास कालोनी में खाली पड़े मकान से पूर्व में चोरी कर खड़ी की गई दो बाइक व एक स्कूटी भी बरामद कर ली।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-420, 465, 414, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद बाइक जनपद हरिद्वार व बरामद दूसरा एक्टीवा सहारनपुर से चोरी किया था जिसे बेचने के लिए उन्होंने आवास विकास में खाली पड़े मकान में छिपा रखा था।