पुलिस ने महिला समेत दो शराब तस्कर किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में तीतरों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर।
सहारनपुर। कोतवाली तीतरों पुलिस ने एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपमिश्रित शराब व यूरिया बरामद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के निर्देशन व उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गांव डूबर किशनपुर से रकम सिंह उर्फ रकमा पुत्र छोटा जुलाहा व उसकी पत्नी शकुंतला निवासीगण डूबर किशनपुर थाना तीतरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर अपमिश्रित शराब व 1 किग्राम यूरिया बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।