भाकियू टिकैत ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भाकियू टिकैत ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में गन्ना भवन पर नारेबाजी करते भाकियू टिकैत से जुड़े किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर गन्न भवन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दया शुगर मिल से किसानों का पिछड़ा बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की।

भाकियू टिकैत से जुड़े किसान जिला सचिव नरेश कुमार यादव के नेतृत्व में एकत्र होकर हकीकत नगर स्थित गन्ना भवन पहुंचे जहां उन्होंने दयाशुगर मिल द्वारा पिछला गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दयाशुगर मिल द्वारा अभी तक किसानों का पिछला बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने पिछला सम्पूर्ण बकाया भुगतान कराने की मांग करते हुए कहा कि जब पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होता तब दया शुगर मिल का इनडेंट तुरंत बंद कर दिया। यदि इसके बावजूदभी गन्ना इनडेंट जारी किया जाता है तो जिला अधिकारी कार्यालय पर गन्ना डाला जाएगा। इसकी व्यवस्था स्वयं जिला गन्ना अधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि 22 नवम्बर तक हमारा पिछला बकाया गुन्ना मूल्य भुगतान नहीं मिलता तो जिला गन्ना अधिकारी हमारा गन्ना किसी अन्य मिल में ले जाने की व्यवस्था करें अन्यथा 25 नवम्बर को दया शुगर मिल से जुड़े किसान अपना गन्न लेकर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला महासचिव चौ. जिले सिंह, मीडिया प्रभारी गौरव यादव, नरेश यादव, प्रवीण कुमार, अनूप सिंह समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


विडियों समाचार