दिल्ली से चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचते थे बाइक व गाड़ियां, पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचते थे बाइक व गाड़ियां, पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने रविवार को एक वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कार और पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरनगर बेचे जाते थे चोरी के वाहन 
सदर बाजार पुलिस ने आज दोपहर घाट का पुल से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन कार और पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया की जितने वाहन बरामद किए गए हैं, उनमें अधिकांश दिल्ली से चोरी किए गए हैं।

खास बात यह है कि यह गिरोह वाहनों के चेसिस नंबर मिटा कर उनके स्थान पर नए चेसिस नंबर डालकर नकली कागजातों की मदद से मुजफ्फरनगर में बेच दिया करते थे। जिस शख्स को इन्होंने अब तक वाहन बेचे हैं, उस शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए मुजफ्फरनगर पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

एसएसपी ने यह भी बताया की सोतीगंज में पुलिस की सख्ती के बाद वाहन कटने की वारदात कम हुई है। कहीं ना कहीं वाहन चोर इस बात से डरे हुए थे। इसलिए वह वाहन चोरी कर सोतीगंज में खपाने के बजाय सीधे उन्हें मुजफ्फरनगर ले जाकर बेच दिया करते थे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे