भाजपा नेता हत्याकांड में पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच, जल्द होगा खुलासा
देवबंद में शनिवार को हुई भाजपा नेता चौधरी धारासिंह सिंह हत्याकांड में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है। दरअसल पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भाजपा नेता का पीछे करते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक देवबंद में भाजपा नेता के मर्डर में हत्यारोपियों की फुटेज सामने आई है। जिसके बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमे इन फुटेज की गहनता से जांच कर रही हैं। वहीं, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में साढ़े आठ बजे बाइक से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। देवबंद की एक टीम, स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम इस मामले की जांच में लगाई गई है। एसएसपी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे हैं।
हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि फुटेज में दिखने वाले युवक ही हत्यारोपी हैं। जांच पड़ताल के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर दी है।