पुलिस ने रंगदारीमांगने के आरोपी को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा पकड़ा गया रंगदारी मांगने का आरोपी।
देवबंद। कोतवाली देवबंद पुलिस ने कस्बे एक प्रतिष्ठित दूध व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को हरियाणा राज्य से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से कार बरामद कर ली।
गौरतलब है कि कस्बा देवबंद के रेलवे रोड स्थित काका मिल्क डेयरी के स्वामी से अज्ञात बदमाशों द्वारा कुछ दिन पूर्व रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पीडि़त ने देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान चार बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे जिनके खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रेलवे रोड चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आज देवबंद कोतवाली पुलिस ने एक अन्य आरोपी नवदीप पुत्र विनोद निवासी राजेंद्र नगर कैथल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नवदीप के कब्जे से एक कार भी बरामद कर ली। दबोचे गए आरोपियों ने डेयरी स्वामी से एक बार रंगदारी वसूलने की बात भी स्वीकार की थी और अब यह बदमाश डेयरी स्वामी से लाखों रूपए की रंगदरी मांग रहे थे और न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।