शिविर में चिकित्सकों ने की बच्चों की आंखों कीजांच

शिविर में चिकित्सकों ने की बच्चों की आंखों कीजांच
  • सहारनपुर में गंगोह में आयोजित नेत्र जांच शिविर का दृश्य।

गंगोह। रोटरी क्लब गंगोह के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 230 बच्चों की आंखों की जांच कर उन्हें सुझाव दिए और चश्मे भी वितरित किए। रामबाग सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में डा. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की टैक्नीशियम शिवानी, साजिया, सरवीन व हैल्थ वर्कर मोहन ने बच्चों की आंखों की जांच की। उन्होंने आंखों को शरीर का सबसे मूल्यवान अंग बताते हुए इनकी सुरक्षा के लिए रोजमर्रा की दिनचर्या में आहार-विहार के अलावा पढ़ते समय किताब से दूरी और मोबाइल के कम प्रयोग की सलाह दी।

इस दौरान राकेश तायल, डा. मनोज जैन, डा. विनीत अग्रवाल, डा. एस. आर. सैनी, डा. अमित गर्ग, अमित सिंघल, नितिन सिंघल, रमेश गर्ग, मंजू, रीता, कमला, अनीता, राजवीर व प्रधानाचार्य विश्वास आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे