गौशाला उत्पाद की बिक्री व पौधों के लिए नर्सरी विकसित करें: नगरायुक्त

गौशाला उत्पाद की बिक्री व पौधों के लिए नर्सरी विकसित करें: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में नगर निगम परिसर में ऑर्गेनिक बाजार का अवलोकन करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज व अन्य।

सहारनपुर। नगर निगम परिसर में आज एक दिवसीय ऑर्गेनिक बाजार लगाया गया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। बाजार में लगाये गए स्टॉलों पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से बनाये गए जैविक खाद, गोबर से निर्मित दिए, स्टिक व सजावटी सामान तथा विभिन्न प्रजातियों के पौधों को प्रदर्शित किया गया।

गोपाष्टमी के उपलक्ष में नगर निगम परिसर में आज एक दिवसीय ऑर्गेनिक बाजार लगाया गया। इसका उद्देश्य ऑर्गेनिक वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरुक और उपयोग के लिए प्रेरित करना था। ऑर्गेनिक बाजार के तहत लगाये गए स्टॉलों पर अजवायन आदि औषधीय व सजावटी पौधों के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा होम कम्पोस्टर, घर-घर से एकत्रित कचरे से निर्मित जैविक खाद तथा निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गाये के गोबर से निर्मित दिए, गाय व गणेश प्रतिमा, गोबर स्टिक, धूप के अलावा जैविक खाद व फिनाइल आदि प्रदर्श किया गया था। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बाजार का शुभारंभ करते हुए गोबर व गौमूत्र निर्मित उत्पादों की बिक्री पर जोर दिया ताकि गौशाला को पूर्णत: आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके अलावा निगम की नर्सरी विकसित करने का सुझाव देते हुए उसमें औषधीय व सजावटी पौधे तैयार कर उनकी बिक्री का भी सुझाव दिया।

इस अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, गौशाला प्रभारी डॉ.संदीप मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, पार्षद मोहर सिंह, सुनील पंवार, रविसेन जैन, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल के अलावा सभी सफाई निरीक्षक आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे