नवम्बर माह में पुलिस ने किए 203 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर जब से तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने कार्यभार संभाला है, तभी से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों की कमर तोड़ी गई है। इसी अभियान के तहत जनपद पुलिस ने नवम्बर माह में 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि शासन द्वारा सहारनपुर के एसएसपी के पद पर तेजतर्रार अधिकारी आकाश तोमर को तैनात किया गया है। आकाश तोमर के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने अवैध शराब, अवैध शस्त्र, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट, चोरी, जुआ आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर जब अपना चाबुक चलाया तो 203 अपराधी इसकी चपेट में आ गए तथा अपराध से भी तौबा करने लगे। जनपद पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मामले में 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे 140 लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण, 89 देशी बोतल, 40033 देशी पव्वे बरामद किए। जबकि नशाखोरी के मामले में 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो 22 ग्राम चरस, 8.8 किग्रा डोडा पोस्त व 1485 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अवैध शस्त्र के मामले में संलिप्त 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे 20 तमंचे व 51 नाजायज चाकू बरामद किए गए। जबकि लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चोरी की 24 घटनाओं का खुलासा करते हुए 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे