विवादित ढांचा गिरने की बरसी पर पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च

विवादित ढांचा गिरने की बरसी पर पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च
फोटो पैदल मार्च मे शामिल एसडीएम

नकुड 6 दिसंबर इंद्रेश। अयोध्या मे विवादित ढांचे के गिराने की बरसी के दौरान नगर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की थी। एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया।

शुक्रवार को छः दिसबंर के साथ ही शुक्रवार का दिन होने के कारण नगर में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया। एसडीएम संगीता राघव सीओ एसएन वैभव पांडेय ने पुलिस बल के साथ मार्च किया। नगर पालिका चौक से शुरू हुआ पुलिस का मार्च नगर के मुख्य बाजारो से होता हुआ वापस तहसील चैक व थाने पर आकर संपन्न हो गया।

फोटो पैदल मार्च मे शामिल कोतवाल

इस दौरान अधिकारियो ने सडक पर लगी सब्जी की दुकानो व सडक पर खडे वाहनो पर नाराजगी जतायी। दोनो अधिकारियेा ने कहा कि सब्जी की दुकाने सडक पर लगी तो कडी कार्रवाई होगी।
पैदल मार्च मे कोतवाल अविनाश पांडेय,पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज , एसआई प्रमोद कुमार, व पुलिस बल मोैजुद रहा।


विडियों समाचार