रंग मंच पर चर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन
- सहारनपुर में आयोजित परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का मंचीय दृश्य।
सहारनपुर। रंग यात्रा नाट्य एवं कला संस्थान द्वारा आयोजित रंगमंच परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रंग मंच एवं कलाकारों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया गया। दुर्गा विहार स्थित एक विद्यालय में आयोजित परिचर्चा एवं सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के रंग मंच में में सहारनपुर की रंग संस्थाओं का योगदान विषय पर आयोजित परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आजम एवं वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश शर्मा ने कहा कि सहारनपुर रंगमंच का अपना इतिहास है।
सहारनपुर कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुका है। आज रंग कर्मियों को निर्देशन व अभिनय के साथ-साथ समसामयिक विषय पर भी नाट्य लेखन की शुरुआत करने की आवश्यकता है ताकि सहारनपुर रंग कर्मियों द्वारा लिखित नाटक उत्तर प्रदेश में देश में कार्य करें और संस्थान द्वारा उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि जनपद के कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से जनपद के रंगमंच को देश प्रदेश स्तर तक पहुंचने का काम किया और जनपद को एक नई पहचान दिलायी।
रंग यात्रा के निदेशक रवींद्र तेजान ने कहा हमारा प्रयास सहारनपुर रंगमंच के समस्त रंग कर्मियों एवं साहित्यकारों के साथ इस प्रकार से परिचर्चा जारी रखी जाएगी। इस अवसर पर इप्टा के सतनाम, अदाकार ग्रुप से जावेद निसार, नवाकुंर सस्था प्रशांत राजन, विरद कला केंद्र द्रस्त से राहुल त्रिपाठी, पहल रंगमच संस्था से इश्तियाक अंसारी, अभिनय मित्र संस्था से गगनदीप द्वारा अपने विचार व्यक्त कर अपनी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को राजीव सैनी, श्रीमती अंजना सैनी द्वारा बाल साहित्यकार कृष्णा शलभ की स्मृति मैं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आदित्य शर्मा, नितिन दुबे, अतुल गोयल, कुमारी मंतशा, गीतांजलि, यश गुलाटी, मेघपाल, आशीष चैधरी, सुशील शर्मा, खालिद कुरैशी, आयुषी तेजान, रचित तेजान, काशिफ सिद्दीकी, दिनेश कुमार, माजिद खन्ना, मोहम्मद जुबेर, अभिनय गौतम, राजेश्वर दयाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता में आरती राज ठकराल एवं संचालन रंग यात्रा के सचिव दिनेश तेजान द्वारा किया गया।