पुलिस ने किया बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई अपहरणकर्ता महिला आरोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई साल की बच्ची को सकुशल बराने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर को वादी शादाब पुत्र फैजान निवासी निकट सुमैया मस्जिद पानी की टंकी के पास खाताखेड़ी ने कोतवाली तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व पूछताछ के बाद आरोपियों के बारे में सही जानकारी हासिल करते हुए दो आरोपियों नेहा पत्नी राजूव उजूम पत्नी सलमान निवासीगण आजाद कालोनी थाना मंडी को अपहृत ढाई वर्षीय बच्ची फबिया सहित आजाद कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम भीख मांगने का काम करती हैं। 7 नवम्बर को हम खाताखेड़ी में पानी की टंकी के पास भीख मांग रही थी। यह बच्ची गली में दिखाई दी तो हम इस बच्ची को उठाकर अपने घर ले आई। हम इस बच्ची कहीं अधिक रूपये में बेचने की फिराक में थी तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।