शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में अगरबत्ती बनाने की तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में अगरबत्ती बनाने की तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 24-05-2023 को उन्नत भारत अभियान- राष्ट्रीय समन्वय संस्थान, आईआईटी दिल्ली, सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर), विज्ञान भारती, नई दिल्ली और सीएसआईआर- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (सीआईएमएपी) लखनऊ के सहयोग से अगरबत्ती बनाने की तकनीक पर विश्वविद्यालय की सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व आमंत्रित मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं प्रो.(डॉ.) दिव्या प्रकाश, शोभित विश्विद्यालय मेरठ एवं समन्वयक उन्नत भारत अभियान तथा डॉ. नवीन कुमार कार्यशाला सयोंजक द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यशाला में प्रो. विवेक कुमार, राष्ट्रीय सह-समन्वयक, उन्नत भारत अभियान, राष्ट्रीय समन्वय संस्थान, IIT दिल्ली, प्रो. रंजना अग्रवाल, निदेशक, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ऑनलाइन माध्यम से जुड़े जबकि डॉ. शिव नारायण, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ विनायक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सुश्री मीताली भारती, वैज्ञानिक, सीएसआईआर- एनआईएससीपीआर, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, उन्नत भारत अभियान, राष्ट्रीय समन्वय संस्थान, श्री मनोज कुमार यादव, सीएसआईआर-सीआईएमएपी, लखनऊ मुख्य रूप से शामिल हुए। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न ग्रामों से आये 90 किसानों व अनेक छात्रों ने सहभागिता की। श्री मनोज कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों को फूलों के माध्यम से अगरबत्ती बनाना सिखाया। सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने किसानो को अगरबत्ती बनाने की विभिन्न तकनीकियों से अवगत कराया और बताया की कार्यशाला का उद्देश्य अगरबत्ती के उत्पादन में उल्लेखीय वृद्धि के साथ-साथ भारत के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं प्रो.(डॉ.) दिव्या प्रकाश और डॉ. नवीन कुमार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस कार्यशाला के सफल आयोजन में वित्त अधिकारी, श्री जसवीर सिंह, महेंद्र कुमार, शक्ति सिंह, नितिन कुमार, कुलदीप चौहान, विकास कुमार, मुकेश गौतम, अनिल जोशी, ऋतू शर्मा, बलराम टॉंक, गौरव मित्तल, जसबीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।


विडियों समाचार