शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा “यूएवी एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा “यूएवी एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 12-04-2025 को विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा “यूएवी एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित मुख्य वक्ता के रूप में श्री विनोद कुमार एम.डी. क्रॉसविंड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार, उत्तराखंड उपस्थित रही। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के लगभग 200 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का शुभारंभ पुरे विधि-विधान से आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री विनोद कुमार एम.डी. क्रॉसविंड सलूशन, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं उपस्थित सभी शिक्षकगण ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया।

कार्यशाला की शुरुआत प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, कार्यशाला समन्वयक, ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री विनोद कुमार व उनके सभी सहयोगियों का स्वागत कर की, तत्पश्चात कार्यशाला सह-समन्वयक अनिल जोशी ने कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री विनोद कुमार एम.डी. क्रॉसविंड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार, उत्तराखंड ने सभी छात्र एवं छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle) एवं ड्रोन तकनीक आज के युग की एक क्रांतिकारी उपलब्धि है, जो कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसमें ड्रोन की बनावट, संचालन, निगरानी, और सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ इसके कृषि, रक्षा, आपदा प्रबंधन, और फिल्म निर्माण जैसे क्षेत्रों में उपयोग में लाया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि छात्र और युवा ने इस तकनीक में गहरी रुचि दिखा रहे है और इसे भविष्य के लिए एक रोजगार का बेहतर साधन मान रहे है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ग्राउंड में एक एयर-शो भी आयोजित किया गया, जिसमे ड्रोन के द्वारा व विभिन्न मॉडल विमानों का उड़ान प्रदर्शन दिखाया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यशाला के आयोजकों को अपने शुभकामना सन्देश में शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यशाला में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यशाला के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि यह नवाचार और तकनीकी विकास के प्रति युवाओं में उत्साह भी उत्पन्न करती हैं। ड्रोन तकनीक जैसे आधुनिक विषय पर केंद्रित यह कार्यशाला वास्तव में एक सराहनीय प्रयास है।

कार्यशाला के अंत में विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं विकास प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री विनोद कुमार व उनके सभी सहयोगियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. ध्रुव जोशी, अजय शर्मा, हामिद अली, मो. अहमद, कामना शर्मा, प्रतिभा वर्मा, अंशिका अग्रवाल, रवि भटनागर, संदीप कुमार, कुलबीर चौहान, जसवीर सिंह, संजय, हसीन अहमद, गजेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।


विडियों समाचार