देवबंद: राम मंदिर पर संभावित फैसले को लेकर उलमा से मिले एसएसपी, दारुल उलूम में डेढ़ घंटे चली बैठक

देवबंद: राम मंदिर पर संभावित फैसले को लेकर उलमा से मिले एसएसपी, दारुल उलूम में डेढ़ घंटे चली बैठक

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन अमन के पैगाम को आम करने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। शनिवार को देवबंद पहुंचे एसएसपी ने विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में पहुंचकर संस्था के मोहतमिम समेत अन्य मदरसों संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग देने और आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों से बचने का आह्वान भी किया।

लोगों की आस्था से जुड़े अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला अमन के पैगाम को हर आम और खास तक पहुंचाने में जी जान से जुटा है। इसके चलते शनिवार की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार  इस्लामी तालीम के सबसे बड़े केंद्र दारुल उलूम में पहुंचे। वहां उन्होंने संस्था के मेहमानखाने में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम बनारसी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिद मद्रासी समेत अन्य दीनी इदारों के जिम्मेदारों के साथ बैठक की। बंद कमरे में करीब दो घंटे तक चली बैठक को गोपनीय रखा गया, इसके साथ ही मीडिया को इसकी कवरेज करने की इजाजत भी नहीं दी गई। सूत्रों ने बताया कि एसएसपी और उलमा के बीच अयोध्या विवाद पर जल्द आने वाले फैसला को लेकर बातचीत हुई। इसमें एसएसपी ने मदरसा संचालकों से यह आह्वान किया कि फैसले वाले दिन कोई भी छात्र इधर उधर जाने और सफर करने से बचे तथा उन्हें कैंपस के भीतर ही रखा जाए। साथ ही उन्होंने मदरसों के जिम्मेदारों से अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील जारी करने का आह्वान भी किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे