शिकायत पर अधिकारियों लगा दी झूठी रिपोर्ट

सहारनपुर । मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का अधिकारियों ने मजाक बना कर रख दिया। एक व्यक्ति द्वारा स्ट्रीट लाईटों के संबंध में शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। जिस पर अधिकारियों ने बिना निस्तारण किए ही शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट सीएम कार्यालय को भेज दी जबकि स्ट्रीट लाइटें आज भी बंद पड़ी हैं।

नगर निगम के गांव चक हरेटी निवासी अनूप धीमान ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भेजी शिकायत में बताया कि उनके गांव में करीब दस स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। सीएम कार्यालय की ओर से शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को लाइटें ठीक कराने के लिए आदेशित किया गया। अनूप के अनुसार शनिवार दोपहर तक लाइटें ठीक करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तथा सीएम कार्यालय को सभी लाईटें चालू किए जाने की रिपोर्ट भेज दी गई। अनूप का कहना है कि अधिकारी केवल कागजों में ही काम निपटाकर सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। इस संबन्ध में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे