नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ लेतीं नर्सें

- सहारनपुर में नानौता में नर्सिंग डे कार्यक्रम में कर्तव्य की शपथ लेतीं नर्सें।
सहारनपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टॉफ नर्सो ने ऑक्सीजन प्लांट की पूजा कर व पुष्प अर्पित कर मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ ली। नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज नर्स ऑफिसर रूमा जयवाल व मीरा कुमारी ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर सभी को बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। अस्पताल में आने वाला हर मरीज हमारे परिवार का सदस्य है, उसकी सेवा हमे परिवार के सदस्य की तरह से ही करनी चाहिए। इस अवसर पर ऑक्सीजन प्लांट की पूजा की गई व पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान नर्सों ने शपथ ली कि हम अपने कर्तव्य का का पालन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगी। इस दौरान पूजा राणा, निशु, मीरा व रूमा आदि मौजूद रही।