पराली जलाने पर अब बीट कांस्टेबल व दरोगाओ की भी तय हो गयी जिम्मेदारी।

  • क्षेत्र में अगर पराली जली तो दरोगा से लेगर बीट कांस्टेबल तक की जिम्मेदारी तय होगी। शासन के कडे निर्देश के बाद कोतवाल ने कोतवाली मे तैनात दरोगाओ व कांस्टेबलो को पराली जलाने की पर अंकुश लगाने के कडे निर्देश दिये है।

 नकुड [24CN]:  सोमवार को कोतवाली में एक बैठक के दौरान कोतवाल किरणपालसिंह ने कहा कि बीट कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर अपने अपने हलको में पराली जलाने वालो पर कडी नजर रखे। साथ कहा कि पराली जलाने की घटना होने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। गौरतलब है कि पराली जलाने वालो पर शासन स्तर पर सेटेलाईट से नजर रखी जा रही है। शासन की सख्ती के बावजूद क्षेत्र मे कुछ किसान पराली जला रहे है। ऐसे किसानो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।
इससे पूर्व उपजिलाधिकारी ने भी राजस्व कर्मचारियो वे अधिकारियो को पराली जलाने की घटना सामने आने पर कर्मचारियो की जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी। थाने मे आयोजित स्टाफ मिटींग मे ंकोतवाल ने पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराधिक प्रवृति के लोगो पर कडी नजर रखने के निर्देश भी दिये।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे