अब केजरीवाल बोले, विद्यार्थियों और बुजुर्गों की यात्रा भी हो सकती है मुफ्त
महिलाओं के बाद दिल्ली सरकार बुजुर्गों और विद्यार्थियों को भी बसों में मुफ्त सफर करा सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना से मिले अनुभव के आधार पर बुजुर्गों व विद्यार्थियों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा।
मंगलवार को भाई दूज पर अपने वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते, लेकिन दिल्ली सरकार इस दिशा में आगे काम करेगी। अभी महिलाओं के लिए योजना शुरू की गई है। इससे मिले अनुभव के आधार पर आने वाले समय में विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए भी बस यात्रा नि:शुल्क करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि समाज की संरचना इस तरह की है कि महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते। मसलन, दिल्ली में 11 फीसदी कामकाजी महिलाएं हैं। पुरुषों की संख्या 89 फीसदी है। वहीं, मेट्रो व डीटीसी में 30-30 फीसदी महिलाएं ही यात्रा करती हैं।
समाज के कुछ लोग तो कोख में ही बच्चे का कर लेते हैं। लड़की होने पर वे गर्भपात करा देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त यात्रा योजना शुरू करने से बच्चियों को पढ़ाई का मौका मिलगा। इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा।
विपक्ष को जवाब, ‘भ्रष्टाचार रुका, हो रहा विकास’
केजरीवाल ने विपक्षी दलों को सलाह दी कि जनहित के कामों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। केजरीवाल के मुताबिक, तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने कहा था कि लोगों के कल्याण पर खर्च किए जाने वाले 100 रुपये में से 85 रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। सिर्फ 15 रुपये ही लोगों तक पहुंचते हैं। अब दिल्ली सरकार 85 रुपये बचा रही है।
इनमें से 75 रुपये स्कूल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, नाली आदि पर खर्च हो रहे हैं। बचे 10 रुपये लोगों को मुफ्त सुविधाएं देने पर खर्च हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा वह इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि वह पढ़े-लिखे हैं। उन्हें सरकारी व्यवस्था का सारा हिसाब-किताब पता है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |