ऋषभ पंत ही नहीं, विराट कोहली भी करेंगे वापसी, 258 दिन बाद खेलेंगे पहला टेस्ट मैच

ऋषभ पंत ही नहीं, विराट कोहली भी करेंगे वापसी, 258 दिन बाद खेलेंगे पहला टेस्ट मैच

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 42 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद कुछ खिलाड़ी रेस्ट पर थे, जबकि कुछ घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनमें ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

ऋषभ पंत की वापसी

लंबी इंजरी के बाद ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही है। पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने टी20 टीम में पहले ही वापसी कर ली थी, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में यह उनकी पहली उपस्थिति होगी।

विराट कोहली भी करेंगे वापसी

विराट कोहली भी इस टेस्ट सीरीज के साथ मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 258 दिन पहले 4 जनवरी 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट से दूर रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली ने आराम लिया था, और उनकी अनुपस्थिति में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। अब विराट कोहली एक नई शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

विराट कोहली के सामने है महारिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यदि वह 58 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्तमान में उनके नाम 26942 रन दर्ज हैं। इस रिकॉर्ड को छूने वाले अन्य खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग हैं। अगर कोहली 58 रन बना लेते हैं, तो वह यह आंकड़ा सिर्फ 592 पारियों में छू लेंगे, जोकि सबसे तेज 27000 रन का रिकॉर्ड होगा।


विडियों समाचार