INS विक्रांत से माइक्रो प्रोसेसर की चोरी और बिक्री पर एनआईए ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

INS विक्रांत से माइक्रो प्रोसेसर की चोरी और बिक्री पर एनआईए ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर INS विक्रांत से चुराए गए माइक्रो प्रोसेसर एक व्यक्ति के पास से एनआईए को मिले हैं। मुवट्टुपुझा में एनआईए ने इस व्यक्ति से माइक्रो प्रोसेसर बरामद किए हैं। इस व्यक्ति ने इन माइक्रो प्रोसेसर को ऑनलाइन खरीदा था।

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि सितंबर 2019 में INS विक्रांत में लगे चार कम्प्यूटरों में तोड़-फोड़कर इसके मल्टी फंक्शनल कंसोल से पांच माइक्रो प्रोसेसर चुराए गए थे। जांच एजेंसी ने बिहार के मुंगेर जिले में सुमित सिंह और राजस्थान के हनुमानगढ़ से दया राम को 10 जून को गिरफ्तार किया था।

हार्ड डिस्क में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील डाटा होने के कारण एनआईए ने इसकी जांच 26 सितंबर 2019 को शुरू की थी। आईएनएस विक्रांत के डिजाइन पर काम 1999 में शुरू हुआ और फरवरी 2009 में इसने आकार लिया। फरवरी 2021 में इसका समुद्री परीक्षण शुरू होगा और 2023 तक नौसेना को सौंपने की उम्मीद है। इसकी लागत 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे