स्वयंसेवी संस्थाओं ने 170 टीबीग्रस्त बच्चों को लिया गोद

- सहारनपुर में टीबी सेनेटोरियम में आयोजित बैठक में मौजूद स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि।
सहारनपुर [24CN]। जिले की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने जिला चिकित्सालय स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में आयोजित बैठक में टीबी का इलाज ले रहे 18 वर्ष से कम आयु के 176 बच्चों को गोद लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एस. सोढी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा लखनऊ के निर्देशानुसार टीबी का इलाज ले रहे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लेकर उनके पोषण आदि का ध्यान रखने की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम करते हुए महानगर की स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी, क्षय रोग विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, रोटरी क्लब, एचटीसी वैलफेयर सोसायटी, सीनियर सिटीजन, वैलफेयर एसोसिएशन, सीबीसीआई कार्ड संस्था, मानव सेवा समाजोत्थान समिति, एफबीडी ट्रस्ट, जीत प्रोजेक्ट, आह्वान सामाजिक संस्था, जनस्वास्थ्य चेतना समिति ने सम्बंधित बच्चों को गोद लेकर इलाज के दौरान इन सभी बच्चों के पोषण आदि की समस्या का समाधान करने का बीड़ा उठाया है। बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि डा. के. के. खन्ना, कर्नल संजय मिड्ढा, अनिल खुराना, मोनू शर्मा, अंकित अरोड़ा, कामिनी, डा. विनोद कुमार सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अखिल टंडन, डा. आशीष कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, पीपीएम को-आर्डिनेटर प्रमेंद्र यादव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, टीबीएचआई को-आर्डिनेटर ओमप्रकाश, संदीप मौर्य, संजय कुमार, अभिषेक यादव, आशुतोष शर्मा, स. सजनीत सिंह आदि मौजूद रहे।