देश में कोरोना के नए मामले बढ़े, 19 राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं, महाराष्ट्र में महामारी फिर पैर पसार रही

देश में कोरोना के नए मामले बढ़े, 19 राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं, महाराष्ट्र में महामारी फिर पैर पसार रही

नई दिल्ली। देश के 19 राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान 13 राज्यों में एक से पांच लोगों की जान गई है, जबकि सिर्फ पांच राज्यों में ही करीब 82 फीसद नई मौतें हुई हैं। नए मामलों में फिर वृद्धि हुई है और कई दिनों बाद मौत का आंकड़ा भी सौ को पार कर गया है। हालांकि, नए मामलों से अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने का क्रम बना हुआ है।

19 राज्यों में 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, चंडीगढ़, असम, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, और दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

दिल्ली समेत 12 राज्यों में 100 से ज्यादा नए मामले

मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 12 राज्यों में प्रतिदिन औसत 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल में पिछले हफ्ते औसतन रोज चार हजार से ज्यादा नए मामले मिले।

देशभर में 13 हजार नए मामले मिले, कुल संक्रमित 1.10 करोड़

मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 13,742 नए केस मिले, 14,037 मरीज ठीक हुए और 104 लोगों की मौत हुई, जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 51, केरल में 14 और पंजाब में 10 मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 10 लाख 30 हजार को पार कर गया है। इनमें से अब तक एक करोड़ सात लाख 26 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,56,567 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मरीजों के उबरने की दर 97.25 फीसद और मृत्युदर 1.42 फीसद है। सक्रिय मामले 1,46,907 हैं, जो कुल मामलों का 1.33 फीसद है।

देशभर में 8.05 लाख कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देशभर में 8,05,844 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 21.30 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में 6218 नए मामले

मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामलों के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य में 6,218 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा केस (4,034) केरल में मिले हैं। तमिलनाडु में 442 मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5,869 मरीज ठीक भी हुए हैं। केरल में यह संख्या 4,823 और तमिलनाडु में 453 है।

यह भी पढे >>Narendra Modi Stadium: सिर्फ स्टेडियम का नाम मोदी पर, पटेल के ही नाम (24city.news)

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे