देवबंद: चिकित्सक की लापरवाही ने ली किशोर की जान, ओवरडोज से हुई मौत, हंगामा
सहारनपुर के देवबंद में एक अस्पताल में भर्ती किशोर की चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हो गई। पैर में दर्द की शिकायत होने के बाद किशोर को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवबंद में चिकित्सक की लापरवाही ने चौदह वर्षीय एक बच्चे की जान ले ली। परिजनों ने मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर प्रदशर्न किया। मौका देखकर चिकित्सक फरार हो गया जबकि कंपाउंडर को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आरोप है कि चिकित्सक ने तीन से चार इंजेक्शन लगा दिए और चार से पांच बोतल चढ़ा दीं। जब कादिर की हालत बेहद बिगड़ गई तो चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। परिजन कादिर को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचे।
परिजनों का आरोप है कि एम्स के चिकित्सकों ने देवबंद में इलाज के दौरान हाईडोज देने से बच्चे का फेफड़े खराब होने और बेहद गंभीर स्थिति होने की बात कही। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके से अस्पताल के कंपाउंडर को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर अभी आई नहीं है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।