जेएनयू में शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंदर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि ऐसा करने वाले कौन लोग हैं।
प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे कपड़े से ढक दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष सनी धीमान ने इस घटना पर निंदा वक्त करते कहा कि मुझे नहीं लगता है कि जेएनयू का कोई भी छात्र ऐसा कर सकता है। उन्होंने बताया कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त नहीं किया गया बल्कि इस पर कुछ लिख दिया गया था। हालांकि अब हमने इसे साफ कर दिया है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |