राहुल के इटली दौरे पर बोले नकवी, पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटक को आई नानी की याद

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इटली जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एक के बाद एक उन पर निशाना साध रहे हैं। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्ट टाइम पॉलिॉटिक्स, फुल टाइम पर्यटन और पाखंड नेता जो करेगा उसको नानी याद आएगी।
बता दें कि राहुल गांधी इटली दौरे पर हैं, जिसे लेकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी महासचिव ने सफाई देते हुए कहा कि वो इटली अपनी नानी को देखने गए हैं। इसे लकेर राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने राहुल पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया है और कहा कि जब किसानों के मुद्दे पर सरकार से वार्ता होनी थी इसके पहले वो बिना कोई कारण बताए इटली चले गए।
वहीं, अब नकवी ने भी उन पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा, ‘पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है।’