मुजफ्फरनगर: पत्नी व मां के झगड़ों से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, जेब में मिला सुसाइड नोट
मुजफ्फरनगर के जानसठ में गुर्जर सद्भावना सभा मुजफ्फरनगर के जिला संयुक्त सचिव सतीश भड़ाना ने पारिवारिक कलह मेें जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान मेरठ के एक हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भड़ाना ने अपनी पत्नी पर उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
गांव अहरोड़ा निवासी सतीश भड़ाना (42) पुत्र बुद्ध सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते रविवार को सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। सतीश भड़ाना की हालत खराब होने पर परिजनों को जहरीले पदार्थ खाने का पता चला। भाई मनोज ने उसे खतौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बिगडऩे पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।