राम मंदिर को लेकर सांसद साक्षी महाराज का आया बड़ा बयान, बोले छह दिसंबर तक शुरू होगा निर्माण
यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महराज ने कहा कि अयोध्या मामले में अच्छी खबर मिलने वाली है। छह दिसंबर तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। वह रविवार को नगर के शीतलगंज के आनंदेश्वरी देवी मंदिर में पूजा करने आए थे।
सांसद ने मंदिर स्थित तालाब के सुंदरीकरण और लाइट लगवाने की घोषणा भी की। पूजा के बाद उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया ने कह दिया है कि अयोध्या मसले पर जल्द खुशखबरी आने वाली है। मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही।
18 अक्तूबर को मुस्लिम पक्ष को अपनी बात रखनी है। दावा किया कि मुख्यमंत्री सूबे को बेहतर प्रदेश बनाने में जुटे हैं। कहा कि जब-जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब-तब कानून व्यवस्था ठीक रही है। चाहे वह कल्याण सिंह की सरकार हो या योगी की। इस मौके पर भाजपा नेता उत्तमचंद्र लोधी, भगौती रावत, रामचंद्र यादव, प्रमोद दीक्षित आदि मौजूद रहे।