’24 दिसंबर तक जिंदा रह कर दिखा दे’, सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
सहरसाः पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को 24 दिसंबर तक जान से मार देने की चेतावनी दी है। सांसद को मिली धमकी का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें यह कहते सुना जा सकता है कि तुम (सांसद) कितना भी बुलेट प्रूफ गाड़ी ले लो लेकिन हम तुम्हें छोड़ने वाले नहीं हैं।
पप्पू यादव को 24 दिसंबर तक जिंदा रहने की चुनौती दी
धमकी देने वाले ने पप्पू यादव से कहा कि जो तुमने बुलेट प्रूफ गाड़ी लिया है। उससे कुछ होने वाला नहीं है। धमकी देने वाले ने कहा कि हमने चंडीगढ़ में सिंगर बादशाह के क्लब के बाहर जो ब्लास्ट कराया है न …उसको तो हम सिर्फ चुनौती दिया है.. तेरे साथ तो पूरा कांड करेंगे। तुझे 24 दिसंबर तक का समय दिया है। अगर माई का लाल है तो बच के दिखा। तुम चाहे बुलेट प्रूफ टेस्ला ले लो हमसे बच नहीं सकते।
सांसद को गिफ्ट मिली बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर
बता दें कि कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने अपनी निजी सुरक्षा बढ़ा दी है। सोमवार (25 नवंबर) को एक करीबी दोस्त ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की। पप्पू यादव 26 नवंबर से बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर से सफर कर रहे हैं।
मंगलवार को पप्पू यादन ने कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा की परवाह नहीं हो सकती है, लेकिन मेरे दोस्त और बिहार और भारत के लोग मेरे साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बख्तरबंद लैंड क्रूजर इतना सुरक्षित है कि रॉकेट लॉन्चर भी इसे नष्ट नहीं कर सकता।
बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर है सबसे सुरक्षित वाहन
जानकारी के अनसार, लैंड क्रूज़र सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है। इसमें सीसा और पॉलीकार्बोनेट के संयोजन से बना बैलिस्टिक ग्लास है, जो 500 राउंड गोलियों को झेलने में सक्षम है। इसे विस्फोटों को सहन करने के लिए डिज़ाइन की गई है। हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।