सास-दामाद की चर्चित जोड़ी 9 दिन बाद लौटी, दोनों पहुंचे थाने… आज ही के दिन होनी थी शिवानी-राहुल की शादी

अलीगढ़। होने वाली सास को लेकर भागा राहुल बुधवार को नौ दिन बाद लौट आए। बुधवार दोपहर को वह दोनों अचानक थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया है। राहुल की गुमशुदगी इसी थाने में दर्ज है।वह और सपना छह अप्रैल को भागे थे। फिर बिहार चले गए थे। मंगलवार को किसी रिश्तेदार से राहुल की फोन पर बात हुई। उसकी सलाह पर दोनों लौटे हैं। सपना की बेटी की शादी आज (16 अप्रैल) राहुल से होनी थी। इन दोनों से अभी किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।