दिल्ली रवाना हुए सौ से अधिक किसान विधेयक वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन: विनय कुमार

दिल्ली रवाना हुए सौ से अधिक किसान विधेयक वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन: विनय कुमार
  • सहारनपुर के नागल में किसान आंदोलन में शामिल होने को दिल्ली रवाना होते किसान।

सहारनपुर [24CN] । कृषि कानून वापस लिये जाने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने को नागल क्षेत्र से सौ से अधिक किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर भरी सर्दी में सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपनी जिद पर अड़ी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा लाया गया कृषि अध्यादेश वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, मनीष आमकी, रघुवीर सिंह, डा. राजवीर, प्रदीप चेयरमैन, जयपाल प्रधान, सुमित चंदेना, गुड्डू खेड़ा, विनय मकरबा, अमित मुखिया, सुरेश प्रमुख, पप्पू हाजी, इकबाल, मन्नू आदि रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे