मोइली का दावा, उपचुनाव के बाद खुद गिर जाएगी कर्नाटक की भाजपा सरकार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने गुरुवार को कहा कि 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद कर्नाटक की भाजपा सरकार खुद ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कुशासन और अक्षमता से आजिज आ चुकी है।
मोइली ने एक साक्षात्कार में कहा कि सामान्य बहुमत वाली भाजपा सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। गौरतलब है कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 105 विधायक हैं और उसे एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है।
वहीं विपक्ष के पास 101 विधायक हैं, जिनमें कांग्रेस के 66, जनता दल एस के 34 और बसपा के एक विधायक हैं। अभी 17 सीट खाली है, जिनमें 15 पर मतदान होगा। अदालत में मामले विचाराधीन होने के कारण दो सीटों, मस्की और राजराजेश्वरी नगर का चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा कि जमीनी सूचना के आधार पर जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक उपचुनाव में 15 में से कांग्रेस 13 सीटें जीत रही है। यह येदियुरप्पा सरकार को हटाने के लिए पर्याप्त है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |