अयोध्या मुद्दे पर पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का मोहसिन रजा ने किया विरोध, कहा- ये संविधान विरोधी

अयोध्या मुद्दे पर पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का मोहसिन रजा ने किया विरोध, कहा- ये संविधान विरोधी

राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में हो रही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान विरोधी कृत्य है। जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मुद्दे पर सुनवाई हो रही है और जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है तो इस पर बैठक करने का क्या मतलब है?

मोहसिन रजा ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड आतंकवाद समर्थक हैं। इनके जांच करवाई जाएगी कि आखिर इन्हें फंडिंग कौन कर रहा है।

बता दें कि नदवा कॉलेज में हो रही बैठक में अयोध्या मुद्दे को लेकर प्रगति रिपोर्ट पेश की जाएगी जिस पर चर्चा होगी। मीडिया के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।

इस बैठक में पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए हैं जिसमें कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है। बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक नियमित अंतराल पर होती रहती है।

बैठक में जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद, महासचिव मौलाना वली रहमानी,  सचिव जफरयाब जिलानी, मौलाना नदवी, मौलाना अजीज सटकली व मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमान मौजूद हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे