मेरठ पुलिस ने 21 किलो चरस के साथ तीन सौदागर दबोचे, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

मेरठ पुलिस ने 21 किलो चरस के साथ तीन सौदागर दबोचे, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

मेरठ में नौचंदी थाना पुलिस ने 21 किलो चरस के साथ तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। इन नशे के सौदागरों का नेटवर्क उड़ीसा, संभल (मुरादाबाद) व पंजाब में फैला है। पुलिस संभल निवासी सरगना की तलाश कर रही है।

एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि फिरोज निवासी विजय नगर बड़ौत (हाल पता ऊंचा सद्दीकनगर मेरठ), पंकज उर्फ पेंटर निवासी किशनपुरा टीपीनगर मेरठ व शहजाद निवासी नूरनगर ब्रह्मपुरी मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।

फिरोज ने पूछताछ में बताया कि टीपीनगर में सोनू नाम के एक युवक को वह दो किलो चरस देने आया था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने फिरोज की निशानदेही पर पंकज और शहजाद को गिरफ्तार किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे