देहरादून में मकान ढहने से कई लोग दबे, अब तक 3 शव और 3 घायल निकाले गए

देहरादून में मकान ढहने से कई लोग दबे, अब तक 3 शव और 3 घायल निकाले गए

देहरादून
उत्तराखंड के देहरादून में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर चुक्कुवाला इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान ढहा गया। मकान के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक तीन लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है जबकि तीन के शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में लगी हैं।

मंगलवार देर रात अचानक चुक्कुवाला इलाके में एक मकान ढह गया। मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग देना शुरू किया।

NBT

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि अब तक तीन जिंदा लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। तीन लोगों में एक महिला है। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर है।

NBT

मकान गिरने के बाद मौके पर चल रहा राहत कार्य

अधिकारियों ने बताया कि मलबे से अब तक तीन लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य अभी चल रहा है। अभी यह पता नहीं चल सका है के मकान ढहने के समय वहां कितने लोग मौजूद थे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे