महाराष्ट्र: शिवसेना नेता ने आरएसएस प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- गडकरी दो घंटे में सुलझा देंगे मामला

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता ने आरएसएस प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- गडकरी दो घंटे में सुलझा देंगे मामला

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की रार के चलते सरकार बनाने में हो रही देरी के बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने खत में बातचीत के लिए नितिन गडकरी को भेजने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर किशोर तिवारी ने कहा कि मैंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बातचीत शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में मैंने नितिन गडकरी को भेजकर बातचीत शुरू करने की पेशकश की है। नितिन गडकरी दो घंटे में मामला सुलझा देंगे।

बता दें कि मुंबई से दिल्ली तक बड़े नेताओं की मुलाकातों के बावजूद महाराष्ट्र में अभी तक सरकार के गठन पर सस्पेंस बना हुआ है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की खातिर लड़ाई में उनकी पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र के बारे में फैसला महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।


विडियों समाचार