नकुड: नये किसान संगठन की नींव पडी
नकुड [इंद्रेश]। किसानो की यंहा आयोजित एक बैठक में नये नाम से नये संगठन की नीव पड गयी। नया संगठन किसानों की हित व भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करेगा।
यंहा विकास खंड कार्यालय में आ योजित एक बैठक में भाकियु अंबावत छोडकर आये किसान नेता चौ0 विक्रम सिंह, भाकियु अंबावता के राष्ट्रिय सचिव रहे चौ0 कंवरपाल सिंह ने बताया कि किसानों के नाम पर बने अधिकांश संगठन किसानों के हित के बजाये अपने स्वार्थो के लिये काम कर रहे है। इसलिये नया संगठन बनाने की आवश्यकता आई।
नया संगठन पूरी तरह से अराजनैतिक होगा, जो किसानो के हित के लिये काम करेगा। साथ ही भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस पर काम करेगा। इस मौके पर चौ0 विक्रम सिंह, संजय, सोम सिंह, चौ0 देवी सिंह, नरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, रविप्रकाश, पिंटु, श्यामबीर सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |